* सान्द्र आहार (दाना / रातिब) से जुड़े पूँजीगत खर्च को छोड़कर
2.
अपोलो टायर्स 220 करोड़ रुपए के पूँजीगत खर्च से अपना विस्तार करने जा रही है।
3.
साफ़ है कि जिस अनुपात में राजस्व खर्च में बढ़ोत्तरी हुयी उस अनुपात में पूँजीगत खर्च में इजाफा नहीं हु आ.
4.
संकट है कि जिस अनुपात में राजस्व खर्च में इजाफा हुआ है उस अनुपात में पूँजीगत खर्च में वृद्धि नहीं हुई है.
5.
कंपनी ने जामनगर और हलोल के इलाके को जोड़ने के लिए दो अरब रुपए का अतिरिक्त पूँजीगत खर्च करने की योजना बनाई है।
6.
पूँजीगत खर्च के लिए आईएफसी ने लगभग 123 करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश किया है और 338 करोड़ रुपए का कर्ज दिया है।
7.
* यूनाइटेड फॉस्फोरस लि. की 14 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कंपनी के विस्तारीकरण के लिए पूँजीगत खर्च के लिए विभिन्न माध्यमों से धन जुटाने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा।